
घर से निकली विवाहिता की लाश कोलायत तालाब मे मिली






बीकानेर। दो दिन पहले नयाशहर थाना इलाके के नत्थुसर गेट के बाहर रहने वाली डाली आचार्य अपने घर से बिना बताये स्कूटी लेकर निकल गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी नही मिली। मिली जानकारी के अनुसार डाली आचार्य की लाश आखिर मे कोलायत तालाब मे मिली है।


