
घर में घुसकर लड़की के साथ मारपीट कर फाड़े कपड़े






बीकानेर। लूनकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र में घर में घुसकर लड़की के साथ मारपीट करने व उसके कपड़े फाड़ देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पिता ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 9 जून की रात्रि को साढ़े ग्यारह बजे उसकी दो पुत्रियों के बच्चों की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी, इस दौरान निजाम उर्फ जयपाल, राजू, इन्द्र, हसन, अयूब, फिरोज अकवाम मिरासी एकराय होकर घर में घुस आए। इन युवकों ने आते ही उसकी पुत्री के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इतना ही नहीं आरोपीगण जाते-जाते उसकी पुत्री गले में पहने हुए सोने के फुलड़े को चोरी कर ले गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 452, 323, 341, 379, 506, 354, 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


