Gold Silver

घर में घुसकर की मारपीट जान मारने की नियत से की फायरिंग

बीकानेर। जिले के नाल थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल रिपेरिंग करने वाले पर कुछ युवकों ने घर में घुसकर उसके साथ व परिवार के साथ मारपीट की व युवक को जान से मारने की नियत से हवाई फायरिंग की। नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाल गंाव में रहने वाले श्यामसुंदर पुत्र लक्ष्मीनारायण माली ने नाल थाने मे मामला दर्ज करवाया है कि नाल में मेरी मोटरसाइकिल रिपेंरिंग की दुकान है दो दिन पहले विक्रम सिंह मेरी दुकान पर आया और बोला की मेरी मोटरसाइकिल ठीक कर दी क्या तो मैने बोला आपकी मोटरसाइकिल मेरे पास नहीं है इस पर मुझे गाली गलौच करने लगा। उस समय तो चला गया बाद में शनिवार रात्रि विक्रम सिंह ने मेरे को फोन किया और गंदी गंदी गालिया निकलते हुए बोला घर से बाहर निकल तो मै और मेरा भाई दोनों घर के बाहर आये तो देखा विक्रम सिंह, भंवर सिंह, पृथ्वी सिंह व चार पांच अन्य खड़े थे जिन्होंने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया। बाद में तीनों मेरे घर के अंदर घुसे गये जहां मेरी बहन व माताजी थे उनके साथ भी इन तीनों व चार पांच अन्यों ने मारपीट की। शोर सुनकर पडौसी सुमेर सिंह व अन्य आकर इनको रोकने की कोशिश की तो इनमे से एक जने ने हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये ये सभी भवानी सिंह की इनोवा कार में भाग गये। पाुलिस ने सभी के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व हवाई फायरिंग करके जान से मारने का ममाला दर्ज कर जांच एएसआई भीमसिंह को दी गई है।

Join Whatsapp 26