घर के ताले तोड़कर भारी मात्रा में आभूषण चोरीं कर ले गये चोर




बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में चोरियों की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार विक्टोरिस स्कूल के संचालक मनोज व्यास के घर पर शनिवार रात चोरों ने डेरा डाला। ई-2-154 स्थित मकान से ताला तोडकऱ चोर कमरे में गए जहां लकड़ी की एक अलमारी का ताला तोड़ दिया। इस अलमारी में उनकी पत्नी पुनम व्यास का मंगलसूत्र और झुमके सहित कईं अन्य आभूषण निकाल लिए इसी अलमारी में रखी चाबी से दूसरे कमरे की अलमारी को खोला जहां सोने की पॉलिश वाले आभूषण भी निकाल लिए इसके अलावा चांदी की ग्लासें, प्याले, अन्य कईं सामान भी चोर ले गए। बताया जाता है कि 10-20 हजार रूपए नगद भी अलमारी में रखे हुए थे जो गायब है। दरअसल व्यास की मां इन दिनों अस्वस्थ है और अस्पताल में भर्ती है तो पूरा परिवार अस्पताल से रात को घर नहीं आया था। घटना का पता चलने पर पड़ोसियों ने घर वालों को इत्तला दी की घर के ताले टूटे हुए है।



