Gold Silver

बीकानेर संभाग: खेतों में पहुंचा घग्घर नदी का पानी, तेज बहाव के कारण परेशानी, किसान और प्रशासन अलर्ट

बीकानेर। श्रीगंगानगर में इन दिनों घग्घर नदी का पानी आया हुआ है। यह पानी जैतसर इलाके के गांव पांच जीबी से आगे के गांवों से होते हुए गुरुवार शाम गांव 28 जीबी के पास पहुंचा। किसानों ने खेतों के बाहर की तरफ बंधे लगाए हुए हैं जिससे कि पानी खेतों तक नहीं पहुंचे। एक खेत के पास बहाव तेज होने पर एक खेत के बंधे को तोड़ते हुए पानी खेत में घुस गया। इससे खेत में पानी भर गया। गनीमत रही कि समय रहते आस-पास के किसानों को घटना की जानकारी मिल गई और उन्होंने बंधा वापस बांध दिया। इससे बड़ा नुकसान टल गया। इन दिनों घग्घर नदी में करीब 6200 क्यूसेक पानी चल रहा है। इलाके में पांच हजार क्यूसेक तक पानी तो किसान अपने खेतों में लेकर उसका बहाव सही रख लेते हैं लेकिन इससे ज्यादा पानी आने पर इस तरह की परेशानी रहती है। गुरुवार को पानी तेज बहाव के साथ इस इलाके में पहुंचा तो खेत का बंधा तोड़कर खेत में घुस गया। किसानों को इसकी जानकारी मिलने के साथ ही उन्होंने इसे बांधना शुरू कर दिया। घग्घर का बहाव क्षेत्र जैतसर से आगे के इलाके में श्रीबिजयनगर के आस-पास और ज्यादा संकरा है। ऐसे में यहां पानी का बहाव और तेज होने की आशंका है। ऐसे में किसान और प्रशासन दोनों ही ज्यादा अलर्ट है। किसानों ने जहां पानी का बहाव व्यवस्थित करने की तैयारी कर रखी है। वहीं प्रशासन भी लगातार खेतों के बंधे मजबूत करने का आग्रह कर रहा है। हालांकि गुरुवार को बंधा टूटने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। जिस खेत में पानी घुसा वह चावल का है और चावल को ज्यादा पानी की जरूरत होने के कारण यहां खेत में पानी घुसने से ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

Join Whatsapp 26