Gold Silver

ग्रामीण अंचलों में मिल रहा बिजली का डबल झटका,जाने माजरा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा के जेगला गाँव मे बिजली के बढ़े हुए बिल से उपभोक्ता परेशान हैं।15 दिन के अंदर ही जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड ने दो-दो बिल भेज दिए हैं। युवा जागरूक मण्डल के अध्यक्ष मस्ताना राम पूनिया ने बताया की ग्रामीणों ने मई माह मे बिल जमा करवाने के बावजूद जून का बिल बिजली विभाग द्वारा भेज दिया। 25 मई को बिल जमा करवाने पर अब मात्र 15 दिन की अवधि में ही फिर बिल भेजा ओर कई उपभोक्ताओ ने जमा भी करवा दिए। बिजली विभाग के इस कारनामें के बाद लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। विभाग की तरफ से ज्यादा बिल भेज कर मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि एक तो लॉकडाउन के कारण काम-धंधा बंद हो गया है ऊपर से एक ही महीने में बिजली विभाग दो-दो बार बिल भेज कर घर का बजट बिगाड़ दिया है।उपभोक्ताओं का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण हमलोग बिजली विभाग के दफ्तर जाने से बच रहे हैं, जिसका फायदा बिजली विभाग उठाना चाह रहा है। ये लोग बिजली विभाग पर आरोप लगा रहे हैं कि जानबूझ कर लोगों को परेशान किया जा रहा है।कोरोना के कारण लोग घर से निकलेंगे नहीं और ऊपर से कनेक्शन काटने का डर दिखा कर मनमानी पैसा वसूला जा रहा है।जब अधिकारियों से बात की तो बोले कि सिस्टम में गड़बड़ी है ठीक करेंगे।लेकिन विभाग द्वारा बिल गाँव वितरण कर दिए लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है और लोगों ने बिल का बहिष्कार किया।

Join Whatsapp 26