
भाजपा के इस नेता ने खुद के वाहन लगाकर करवाई गांव की सफाई







बीकानेर। गांव इंदपालसर हीरावतान बास में भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने अपने वाहन लगाकर गांव की सफाई करवाई। जाखड़ ने लोडर, ट्रैक्टर ट्रोली से मुख्य गुवाड़, मुख्य सड़क एवं गांव की मुख्य गलियों की सफाई करवाई। बारिश की वजह से गांव की मुख्य सड़क एवं मुख्य गलियों में आवागमन बाधित हो रहा था जिसको देखते हुए जाखड़ ने स्वयं के खर्चे पर सफाई करवाई। ग्रामीण रामप्रताप जाखड़, राजू राम जाखड़, रूपा राम जाखड़ और रामेश्वर लाल जाखड़ इत्यादि भी साथ में रहे।


