
फटाफट पेट्रोल-डीजल टैंक फुल करवा लीजिए, जल्द फूटेगा महंगाई का बम, गैस के दाम भी बढ़ेंगे






राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि पेट्रोलियम कम्पनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा सकती हैं। बीजेपी केवल वोट की चोट से डरती है। इसलिए यूपी चुनाव के कारण अब तक पेट्रोल-डीजल और गैस के रेट नहीं बढ़ाए हैं। अब वोटिंग खत्म हो चुकी है इसलिए सरकार पेट्रोलियम के रेट बढ़ा सकती है। पेट्रोलियम कम्पनियों को फिर से रेट बढ़ाने की खुली छूट दे दी जाएगी। खाचरियावास ने कहा, महंगाई के दौर में कीमतों में बढ़ोतरी का असर सभी चीजों पर पड़ेगा। आम आदमी की जेब से सीधा पैसा जाएगा। महंगाई में भी और बढ़ोतरी होगी।
राहुल गांधी ने जनता की आवाज उठाई है
खाचरियावास ने कहा, राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके बिल्कुल ठीक कहा है। उन्होंने जनता को आवाज चलाई है कि केन्द्र सरकार चुनाव की वोटिंग के बाद ईंधन की कीमतें बढ़ाने जा रही है। इसलिए लोगों को अब उनके ट्वीट के बाद आवाज उठाकर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए ताकि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें नहीं बढ़ें। खाचरियावास ने कहा, राहुल गांधी देश की आवाज बनकर बोलते हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से कल पेट्रोलियम की कीमतें बढ़ने की आशंका जताते हुए लोगों से फटाफट पेट्रोल टैंक फुल करवाने की अपील की गई है। साथ ही मोदी सरकार का चुनावी ऑफर खत्म होने की बात कहते हुए पेट्रोलियम फ्यूल प्राइस बढ़ने की आशंका जताई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया है।


