
सदर पुलिस की कार्रवाई : साइबर फ्रॉड कर निकाले पैसे करवाये रिफंड, नायब सुबेदार ने पुलिस का जताया आभार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है। वहीं साइबर पुलिस भी इस ठगी पर नकेल कसने के प्रयास लगातार कर रही है। स्कूलों व कॉलेजों में पहुंचकर साइबर क्राइम को जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में साइबर ठगी के एक मामले में सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीडि़त को 25 हजार रुपए रिफंड करावे हैं। सदर थानाधिकारी कुलदीपसिंह ने बताया कि परिवादी नायब सुबेदार असबिनी चौबे आर्मी केन्टा बीकानेर के बच्चेर का दिल्लीस में एक संस्थापन में एडमिशन होना था। जिस पर प्रार्थी ने गुगल पर संस्थान के नम्बर सर्च किये तो संस्थान के नम्बर नहीं आकर एक फ्रोडर के नम्बर आ गये व उसने बताया कि मैं संस्थान का मैंनेजर बोल रहा हूं। इस प्रकार परिवादी से 01 मार्च 2024 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोषपुर्ण सहमती लेकर फाईनेंस फ्रॉड कर 25000 रुपये अपने खाता में ट्रांसफर करवा लिये। फ्रॉडर ने दुबारा रुपये डलवाने के लिए कहां तो परिवादी को शक हुआ और पुलिस से संपर्क कर पीडि़त ने ब्लइमत ब्तपउम च्वतजंस पर परिवाद दर्ज करवाया । जिस पर साइबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल बीकानेर ने उक्त परिवाद आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस थाना सदर को प्रेषित की। जिस पर जांच फुसाराम सउनि थाना को सुपुर्द की गई। पुलिस थाना सदर के भंवरलाल कानि द्वारा तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजक्शन्स व यूपीआई ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस कर व अज्ञात व्यक्ति के अकाउंट से 25000 रूपये आज 05 नवंबर 2024 को परिवादी के खाते में रिफण्ड करवाये गए। जिस पर परिवादी अश्वीनी कुमार चौबे ने पुलिस थाना सदर का आभार व्यक्त किया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल भंवरलाल की अहम भूमिका रही।


