साईबर फ्रॉड के शिकार हुए व्यक्ति के रिफंड करवाए पैसे,नापासर पुलिस की कार्रवाई
खुलासा न्यूज, बीकानेर। साईबर फ्रॉड के शिकार हुए व्यक्ति के पैसे पुलिस ने रिफंड करवाये है। यह कार्रवाई नापासर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 22 नवंबर 24 को जयकिशन नाम के व्यक्ति के साथ 1,55000 रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ। जिसकी साइबर हेल्पलाइन में शिकायत की गई । उक्त कंम्पलेन प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक बीकानेर शहर सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन एवं साइबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल के प्रभारी खान मोहम्मद के नेतृत्व में थाना नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह व साइबर डेस्क अधिकारी संदीप फागना को लिखित में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी के निर्देशानुसार कांस्टेबल संदीप ने विभिन्न अकाउंट्स की डिटेल प्राप्त की। जिसमे एक अकाउंट कि़सी दिल्ली के आदमी का निकला। जिससे दिल्ली लोकल थाने से संपर्क करके उसके बारे में जानकारी ईकठा करके उससे बात की तो उसने अपने बिजऩेस अकाउंट में किसी व्यक्ति के द्वारा पैसे डाल के अकाउंट को ब्लॉक होने का बताया तो उसको सही से समझा कर पैसे रिफंड करवाने का बोला तो उसने पैसे वापस करने को राजी हो गया। जिस पर पीडि़त के पूरे 155000 रुपए रिफंड करवाए गए।