
हो जाइये तैयार! ड्युनेक ने लॉंच की टाटा की इलेक्ट्रिक नेक्सन एवं टियागो





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ईंधन की अनुपलब्धता एवम पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभावों को देखते हुए आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का ही है,यही कारण है कि इन दिनों सैंकड़ों इलेक्ट्रिक वाहन सड़को पर नजर आने लगे हैं।टाटा के स्थानीय डीलर ड्यूनेक ऑटोमोबाइल के डायरेक्टर अतुल डूडी ने मंगलवार को टाटा नेक्सन एवम टाईगोर इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करते हुए ये बात कही।
डूडी ने कहा कि डीजल पेट्रोल की कमी,बढ़ते भाव और इनसे होने वाला प्रदूषण आम आदमी के लिए समस्या बन गया है इसलिए आम आदमी आज इसके अल्टरनेट के बारे में सोचने लगा है।उन्होनें कहा कि टाटा पहली कम्पनी है जो स्वदेशी इलेक्ट्रिक कार बना कर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर चुकी है।उन्होनें डीलरशिप के इलेक्ट्रिक वाहन नेक्सन एवम टाईगोर के पहले ग्राहक अभिषेक सिंह शेखावत,प्रकाश शर्मा एवम डॉ रोचक तातेड़ को गाड़ी की चाबी सुपुर्द की। भगवाना राम डूडी ने इस अवसर पर ड्युनेक की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि टाटा की विश्वसनीयता एवम अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता को आम आदमी तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।डूडी ने कहा कि टाटा के इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बहुत अधिक है जिसे प्राथमिकता से पूरा करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
टाटा के इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन के स्टेट हेड अरविंद शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि टाटा के इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य बहुत सुखद है,उन्होनें कहा कि विश्वस्तरीय गुणवत्ता को ध्यान में रख कर कम्पनी ने फूल प्रूफ प्रोडक्ट बनाये हैं।शर्मा ने बताया कि गाड़ी को आराम से घर पे चार्ज किया जा सकता है और एक बार चार्ज होने के बाद 300 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है।उन्होनें बताया कि चार्जिंग सिस्टम कम्पनी द्वारा निशुल्क इंस्टाल किया जाता है।
इस अवसर पर एसबीआई के एजीएम सुजीत सुमन,पीएनबी के एजीएम स्नेह कुमार सिंघल,बीओबी के आरएम योगेश यादव,एसबीआई की शाखा प्रबंधक आरती कुमारी,टाटा कम्पनी एवम ड्युनेक के महाप्रबंधक श्रीकिशन बिस्सा,सेल्स मैनेजर अनुराग शर्मा के अतिरिक्त अनेक अधिकारी कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



