Gold Silver

बाहर निकलों यहां से, अधीक्षक के बिगड़े बोल से पीबीएम में झगड़ा,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो बीकानेर में विकराल होता कोरोना और उसके बीच में पीबीएम में फैली अव्यवस्थाओं के बीच बुधवार को एक बार फिर पीबीएम में माहौल गर्मा गया। इस दौरान हालात पार्षद-गार्ड के बीच धक्का मुक्की व मारपीट तक की नौबत आ गई। जिसको लेकर दोनों ही पक्ष एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। जानकारी मिली है कि कोरोना को लेकर फैली अव्यवस्थाओं की शिकायत करने कांग्रेस के पार्षदों का एक शिष्टमंडल पीबीएम अधीक्षक मो सलीम से मिलने पहुंचा। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि की मां की मौत पर सही उपचार नहीं होने का उलाहना और मौत के लिये दोषी चिकित्सकों-स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। इस पर अधीक्षक मो सलीम के जबाब से सन्तुष्ट नहीं होने पर कांग्रेसी-निर्दलीय पार्षद अधीक्षक कक्ष में ही धरने पर बैठ गये और कार्यवाही नहीं करने की बात तक वहां डटे रहने पर अड़े रहे।

https://youtu.be/4JjAAY7tT6o

पीबीएम अधीक्षक के व्यवहार से बिगड़ा माहौल
वार्ता के दौरान पीबीएम अधीक्षक मो सलीम द्वारा अपनी सीट को छोड़कर ताव में आकर जनप्रतिनिधयों को बाहर निकल जाने को कहा और कमरे में बड़ी संख्या में गार्ड को बुलाने तथा पुलिस का रौब दिखाने की बात को लेकर माहौल बिगड़ गया। इस पर कोरोना की चपेट में आएं एक निर्दलीय पार्षद ने गुस्सा दिखाते हुए पीबीएम में फैली अव्यवस्थाओं का दुखड़ा रोते हुुए अपनी कमीज फाड़ डाली और जेल में भेजने तक को कह दिया।
गार्ड बैठे धरने पर
उधर पीबीएम में लगाएं गये गार्ड पीबीएम परिसर में धरने पर बैठ गये। इनका रोष है कि जनप्रतिधियों द्वारा गार्डस के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उनसे गाली गलौच किया गया। गार्डस ने इस घटना के विरोध में हड़ताल कर दी है। हड़ताली गार्डस का आरोप है कि अधीक्षक से मिलने आएं पार्षदों ने उनके साथ धक्का मुक्की की। यहां तक अभद्र गालियां निकालकर हैसियत की बात करने लगे। जबकि वे अपनी डयूटी का निर्वहन कर रहे है। गार्डस ने कहा कि पार्षदों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने तक हड़ताल खत्म नहीं होगी।

https://youtu.be/3F3mjCmeTG8

पार्षद पहुंचे जिला कलक्टर के पास
इस घटना के विरोध में पार्षद भी लामबंद्व हो गये है। जनप्रतिनिधियों के साथ पीबीएम अधीक्षक डॉ सलीम की अभद्रता के खिलाफ जिला कलक्टर से शिकायत की। पार्षदों ने कहा कि वे अपनी बात रखने और पीबीएम में कुछ सुझावों को लेकर अधीक्षक से मिलने गये थे। लेकिन अधीक्षक द्वारा ज्ञापन देकर बाहर निकल जाओ। जैसे शब्दों का प्रयोग करना,उचित नहीं है। वे ऐसा कर नादिरशाही रवैये को अपना रहे है। जबकि वे एक जनसेवक है।
ये पार्षद रहे शामिल
इस दौरान महेन्द्र बडग़ुजर,पार्षद शिवशंकर बिस्सा,सुभाष स्वामी,मनोज विश्नोई,पारस मारू,फिरोज अब्बासी,प्रफुल्ल हटीला,सुनील गेधर,आनंद सिंह सोढ़ा,चेतना चौधरी सहित अनेक पार्षद शामिल रहे।

Join Whatsapp 26