महासचिव स्वामी, बडगूजर ने सीएम का किया स्वागत, बताई समस्या

महासचिव स्वामी, बडगूजर ने सीएम का किया स्वागत, बताई समस्या

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । कांग्रेस जिला महासचिव सुभाष स्वामी द्वारा आज मुख्यमंत्री का महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी में हेलीपैड पर स्वागत किया गया तथा सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री को कोठारी हॉस्पिटल के सामने सड़क पर भरे रहने वाले पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया क्योंकि आज मुख्यमंत्री भी उस समस्या से गुजर कर सर्किट हाउस पहुंचे थे समस्या के बारे में विस्तार से बताया और दोनों तरफ नाला बना कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

 

सूरसागर और आसपास के इलाक़ों में जलभराव से लोग परेशान

वार्ड नं 52 के पार्षद महेंद्र सिंह ने सीएम को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया कि सूरसागर और इससे सटे इलाकों मेहरा का बास, गिन्नाणी, हनुमान हत्था, कचहरी परिसर के क्षैत्र में वर्षा की स्थिति में जलभराव हो जाता है। यहां तक कि खुद नगर निगम का कार्यालय भी पानी में होता है जिससे प्रतिवर्ष आवागमन के रास्ते बंद हो जाते हैं। कई गलियों में 4 फीट तक पानी आ जाता है जिससे नगर निगम रोड पर व्यापारिक प्रतिष्ठान दो-तीन दिन तक बंद रहता है और पानी भरने से लाखों रुपए का नुकसान होता है लोग अपने घरों तक से बाहर नहीं निकल पाते हैं। जिससे सामान्य दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो जाती है।

जलभराव की स्थिति में कई बार दुर्घनाएं भी घटित हो चुकी हैं। 4 वर्ष पूर्व एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो चुकी है ये पूरा इलाका जलभराव की स्थिति से त्रस्त है। इस संबंध में कई बार नगर निगम और स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। मगर इसके समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। लोग इससे बहुत परेशान है यह सब लोगों की जायज मांग है और हम चाहते हैं कि हमारी सरकार में समय रहते हुए यह मांग पूरी हो सके जिससे सरकार का एकबाल कायम हो सके

इस पत्र में माध्यम से लेख है कि सूरसागर के पास स्थित गोल पंप हाउस, जो कि पहले पीएचईडी के पास चालू स्थिति में था, इसे नकारा घोषित कर बंद कर दिया गया है। इस गोल पम्प हाउस को पुनः पर्याप्त क्षमता के पंप स्थापित करते हुए लाइन बिछाकर नाले के पानी को पंप कर तीर्थम चौराहे से गुजरने वाले मुख्य नाले में मिला दिया जाए और पोस्ट ऑफिस महिला मंडल स्कूल से आ रहे नाले को बजाए गोल पार्क के घुमाव के, सीधा सामने वाले नाले में मिलाया जाए। इससे जलभराव की स्थिति में सुधार आएगा।

निवेदन है इस संबंध में कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को आदेश प्रदान करें ताकि बरसात के दिनों में बन जाने वाले नरक से आमजन को राहत मिले।

 

 

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |