
भूमि विकास बैंक बीकानेर की साधारण सभा आयोजित





भूमि विकास बैंक बीकानेर की साधारण सभा आयोजित
बीकानेर। आज भूमि विकास बैंक बीकानेर की 54वीं साधारण सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभा सदस्यों के समक्ष अपने विचार रखे। बीकानेर भूमि विकास बैंक ने राजस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि हेतु बैंक के अध्यक्ष रामनिवास, संचालक मंडल सदस्य और विशेष रूप से सचिव वासुदेव सिंह भाटी तथा समर्पित भाव से कार्य करने वाला समस्त स्टाफ बधाई के पात्र हैं। आम सभा के सदस्यों, संचालक मंडल सदस्यों और विभागीय अधिकारियों के समक्ष बैंक में कार्यरत कर्तव्यनिष्ठ संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाने हेतु प्रस्ताव मंजूर करने का निवेदन किया। इस संबंध में सहकारिता विभाग के अधिकारीयों के सकारात्मक सहयोग के साथ साथ संचालक मंडल संविदा कर्मियों के साथ सहानुभूति रखते हुए बेहतर निर्णय लेंगे।

