
बीकानेर/ लुणकरणसर स्टेशन पर जनरल मैनेजर शर्मा का किया स्वागत






खुलासा न्यूज़ संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लुणकनसर रेलवे स्टेशन पर जनरल मैनेजर विजय कुमार शर्मा मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर राजू श्रीवास्तव प्रमुख वाणिज्य प्रबंधक अर्चना श्रीवास्तव प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रणय प्रभाकर 3:30 पर लुणकनसर स्टेशन पहुंचे । जिनमें उनका स्वागत बड़े जोर शोर से किया गया । रेलवे अधिकारी के साथ साथ लुणकनसर के सरपंच गणेश राम सोलंकी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा राम जाखड़ जिला यातायात प्रबंधक सलाहकार समिति के सदस्य एवं समाजसेवी भंवर लाल सेठिया ने माला पहनाकर स्वागत किया वही महिला अधिकारी श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव का स्वागत लुणकनसर की महिलाओं ने किया जिसमें सुलोचना बरडिया कंचन पारीक श्रेया बरडिया सुरभि राखेचा विजयलक्ष्मी आदि ने किया साथ में कविता गाई महिलाओं ने सब ने ज्ञापन भी दिया उनको। उन्होंने स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लिया और साथ में आश्वासन दिया लंबी दूरी की गाड़ी का ठहराव किया जाएगा। इस मौके पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र सिंह शेखावत नरेश आचार्य वाणिज्य निरीक्षक बीकानेर जितेंद्र व्यास रेलवे कर्मी गण उपस्थित थे।


