सीनियर टीचर परीक्षा में सामान्य ज्ञान का पेपर लीक एग्जाम कैंसिल, आज की दूसरी पारी में बदलाव नहीं

सीनियर टीचर परीक्षा में सामान्य ज्ञान का पेपर लीक एग्जाम कैंसिल, आज की दूसरी पारी में बदलाव नहीं

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सीनियर टीचर(माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 का त्र्य का पेपर लीक हो गया। इसके चलते शनिवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पहली पारी में होने वाले सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान के एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है।
उधर, एक बस से 40-45 ऐसे युवकों को पकड़ा गया है, जिनके पास पेपर मिले हैं। इनके पास मिले पेपर से एग्जाम का कंटेंट मैच हुआ है। यह बस उदयपुर में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई। उदयपुर पुलिस आज इसका खुलासा कर सकती है।
पेपर स्थगित होने से कई छात्र भडक़ गए। अजमेर में पुरानी मंडी स्कूल सेंटर पर हंगामा-नारेबाजी करने लगे। छात्रों ने अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा।
आज ग्रुप सी की परीक्षा थी। इसके तहत सुबह पहली पारी की परीक्षा 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। इसमें करीब 3.74 लाख छात्र रजिस्टर्ड थे। सिर्फ ग्रुप सी के जीके का पेपर रद्द किया गया है। दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा 461 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सालासर चुरू की रहने वाली छगनी ने बताया कि आकर बैठे और दस मिनट बाद ही बताया कि पेपर लीक हो गया है। बड़ी मुश्किल से दो दिन से परेशान होकर पहुंचे और पेपर नहीं हो पाता तो परेशान होते हैं। पहले ही सावधानी रखनी चाहिए। सरकार सावधानी नहीं रखती।
सालासर चुरू की रहने वाली छगनी ने बताया कि आकर बैठे और दस मिनट बाद ही बताया कि पेपर लीक हो गया है। बड़ी मुश्किल से दो दिन से परेशान होकर पहुंचे और पेपर नहीं हो पाता तो परेशान होते हैं। पहले ही सावधानी रखनी चाहिए। सरकार सावधानी नहीं रखती।
जिला और यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र
अजमेर-90, अलवर-83, बांसवाड़ा-50, बारां-25, भरतपुर-78, भीलवाड़ा-29, बीकानेर-42, बूंदी-20, चित्तौडग़ढ़-23, चुरू-49, दौसा-38, धौलपुर-14, डूंगरपुर-36, हनुमानगढ-47, जयपुर-220, जैसलमेर-10, झालावाड-17, झुंझुनूं-66, जोधपुर-99, कोटा-69, नागौर-20, पाली-30, प्रतापगढ-19, राजसमंद-12, सिरोही-13, श्रीगंगानगर-35, टोंक-32 एवं उदयपुर-100
अब तक ये हुए एग्जाम…
आज ये होने थे
24 दिसंबर 2022 को प्रात: 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान परीक्षा स्थगित।
24 दिसंबर 2022 को दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन यथावत किया जाएगा।
आगामी दिनों में ये होंगे
26 दिसंबर 2022 को प्रात: 9 से 11.30 बजे तक संस्कृत विषय एवं दोपहर 2 से 4.30 बजे तक गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2022 को प्रात: 9 से 11.30 बजे तक किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |