बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत ने दिखाई सख्ती, अगर समय से अधिक वक्त खुले तो होगी कार्यवाही

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत ने दिखाई सख्ती, अगर समय से अधिक वक्त खुले तो होगी कार्यवाही

जयपुर। चुनावी वर्ष में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था और विरोधियों के हमलावर रुख का असर सरकार पर भी दिखने लगा है। गृह मंत्री का जि़म्मा संभाल रहे सीएम गहलोत अपने विभाग की आतंरिक बैठकों के साथ ही सार्वजनिक बयानों में आपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटने की बात कह रहे हैं। इसी क्रम में सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार देर रात क़ानून व्यवस्था पर पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। एक सप्ताह के दौरान मुख्यमंत्री की ये दूसरी अहम बैठक रही।
इस दौरान उन्होंने महिलाओं और कमजोर वर्ग के विरूद्ध अपराधों पर नकेल कसने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए। खासतौर से माहौल बिगाडऩे वाले मनचलों का रिकॉर्ड संधारित करने और उनके चरित्र प्रमाण पत्र में छेडछाड में लिप्त होने का उल्लेख करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आदतन मनचलों पर सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित करने तक की कार्यवाही की जाए।वहीं मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा में किशोरी से गैंगरेप के बाद ह्त्या मामले में अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के पुलिस अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस घटना को राजनीतिक रंग दिया जाना सही नहीं है।
बार एवं नाइट क्लबों पर होगी सख्ती
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि निर्धारित समय से अधिक वक्त तक खुलने वाले बार एवं नाइट क्लबों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इन क्लबों के प्रबंधकों के साथ मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसे क्लबों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
ये हुए बैठक में शामिल-
गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव गृह आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, डीजीपी लॉ एन्ड ऑर्डर राजीव कुमार शर्मा, एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर आनंद श्रीवास्तव, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन एवं जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ मौजूद थे।
इधर फिर गर्माया बिगड़ी क़ानून व्यवस्था का मुद्दा
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार लगातार निशाने पर है। चुनावी वर्ष में सबसे बड़ा मुद्दा बने इस मुद्दे को उठाने और सरकार को चौतरफा घेरने का विरोधी दल भी कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं। अब नए जि़ले बने सांचौर में गैंगवार के चलते एक शराब कारोबारी की हत्या का ताज़ा घटनाक्रम सियासी तूल पकड़ रहा है। इस हत्याकांड पर भाजपा और आरएलपी ने सरकारी विरोधी हल्ला बोल करना तेज़ कर दिया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |