गहलोत बोले- कोरोना पर फैसला थोपा नहीं जाएगा:अभी जारी होगी  गाइडलाइन 

गहलोत बोले- कोरोना पर फैसला थोपा नहीं जाएगा:अभी जारी होगी  गाइडलाइन 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने स्कूलों-कॉलेजों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने का सुझाव दिया। गहलोत ने कहा- कोई फैसला थोपा नहीं जाएगा। चाहे स्कूल या मंदिर-मस्जिद की बात हो। सब आपके सुझाव से होगा। रविवार रात गाइडलाइन (एसओपी) जारी करते हुए आप लोगों के सुझाव से ही फैसले करेंगे। सबके सुझावों का सम्मान करता हूं। दो बार की तुलना में इस बार के कोरोना का मिजाज कुछ अलग है। हमने दूसरी लहर के विकट हालत में राजस्थान को बचाया है।

गहलोत ने कहा कि ऑक्सीजन किल्लत में भी हमने व्यवस्था की। तीन मंत्रियों को दिल्ली भेजा। ऑक्सीजन के लिए दबाव बनाया ताकि कमी नहीं हो। कोरोना की दो लहर में सबने काम किया। मैं केवल निमित मात्र हूं। असली योद्धा तो हमारे डॉक्टर, फ्रंटलाइन वर्कर थे। पुलिस ने भी शानदार काम किया। हमने 35 लाख लोगों को सीधा पैसा भेजा। दोनों लहर के वक्त सरकारी मशीनरी, आम जनता के काम को हम कैसे भूल सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |