Gold Silver

गहलोत बोले- मेरी सिफारिश पर केंद्रीय मंत्री बने पायलट

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान जगजाहिर है। गहलोत और पायलट ग्रुप एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। उठापटक के खेल में नई कड़ी जुड़ गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि यूपीए के दूसरे कार्यकाल में सचिन पायलट को केन्द्र में मंत्री बनवाने के लिए उन्होंने सिफारिश की थी। गहलोत ने बुधवार को देवनाराण बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए विधायक जोगिन्द्र सिंह अवाना के समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीए के दूसरे टर्म में मैंने पार्टी से सचिन पायलट को केंद्रीय मंत्री बनाने की सिफारिश की थी। अगले दिन पायलट ने फोन करके मंत्री बनवाने में सहयोग का आग्रह किया, तो उन्होंने कहा कि मैं पहले ही हाईकमान को आपका नाम दे चुका हूं। उस समय यह बात किसी को नहीं बताई थी।

Join Whatsapp 26