
गहलोत बोले- गृह मंत्रालय में रचा लाल डायरी षड्यंत्र, हमारे मंत्री से मिलकर बीजेपी नेताओं ने की साजिश





खुलासा न्यूज नेटवर्क। लाल डायरी के चार पन्ने सामने आने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी से 7 सवाल पूछने के साथ लाल डायरी को लेकर भी घेरा है। लाल डायरी के चार पन्नों के सवाल पर गहलोत ने कहा कि जहां तक मैं समझता हूं बाकी तो पता नहीं लाल डायरी और काली डायरी कौन-सी है, लेकिन मुझे ऐसा एहसास है कि यह तमाम षड्यंत्र केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंदर हुआ। वहां पर लाल नाम रखा गया डायरी का। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री चार दिन बाद सीकर में आने वाले थे। इसके पहले हमारे मंत्री से बात करके यह सब षड्यंत्र बीजेपी के नेताओं ने किया। हमारे मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के साथ मिलकर बीजेपी नेताओं ने यह षड्यंत्र किया। मणिपुर में आग लगी हुई थी, दुनिया चिंतित थी, एक राज्य जल रहा था। राज्य छोटा-बड़ा हो सकता है। पीएम मोदी और अमित शाह ने इसकी गंभीरता नहीं समझी, उल्टे प्रधानमंत्री राजस्थान के मुख्यमंत्री को शांति बनाए रखने की सलाह दे रहे थे, यह क्या है? गहलोत जयपुर में कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
कन्हैया लाल मर्डर के आरोपियों का संबंध भाजपा से था
गहलोत ने कहा कि मुझे दुख होता है कि उनकी बातों में तथ्य ही नहीं है। उदयपुर की घटना को लेकर जो बातें कर रहे हैं उनके पास तथ्य ही नहीं है। बिना तथ्यों के बातें कर रहे हैं। कन्हैया लाल मर्डर केस के आरोपियों का संबंध भाजपा से था। जिस वक्त कन्हैया लाल का मर्डर हुआ बीजेपी के सारे बड़े नेता गुलाब चंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़ हैदराबाद चले गए थे। उनके कार्यकर्ताओं ने मर्डर कर दिया। हमारी पार्टी की सरकार ने 2 घंटे में आरोपियों को पकड़ लिया। मैं तमाम प्रोग्राम कैंसिल कर उदयपुर गया।


