REET पर गहलोत ने पायलट की सलाह खारिज की

REET पर गहलोत ने पायलट की सलाह खारिज की

रीट 2021 में पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिरे से खारिज कर दिया है। पद बढ़ाने की मांग को लेकर सचिन पायलट ने 10 दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी थी। अब गहलोत ने पायलट सहित सभी नेताओं और आंदोलनकारी छात्रों की मांग मानने से इनकार कर दिया है। गहलोत ने साफ कर दिया है कि REET में पद नहीं बढ़ेंगे।

रीट में पद बढ़ाने की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- ‘जहां तक रीट की बात है, इतनी बड़ी संख्या में रोजगार दे रहे हैं। एक लाख बच्चों को रोजगार मिल रहा है। जो बच्चे मांग कर रहे उन्हें आगे की तैयारी करनी चाहिए। पहली वाली वैकेंसी जिसके एग्जाम हो चुके हैं, ऐसा कभी होता नहीं है कि उसके पद बढ़ाए जाएं। जो बच्चे धरना दे रहे हैं, उनसे अपील करूंगा कि ऐसी मांग नहीं करनी चाहिए। उन्हें पढ़ाई करनी चाहिए ताकि अगली बार उनका नंबर आ जाए।’

लंबे समय से पद बढ़ाने की मांग
रीट 2021 के अभ्यर्थी लंबे समय से पदों की संख्या 31 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन के साथ ऑनलाइन मुहिम भी चला चुके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |