
एक दूसरे का हाथ पकडक़र नाचे गहलोत-पायलट, राजस्थान के लोग जानवरों से भी प्रेम करते हैं






जयपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दो बार साथ नाचे। 19 दिसंबर को मालाखेड़ा की सभा के बाद शाम को अलवर में रखे गए कल्चरल प्रोग्राम में राहुल गांधी की मौजूदगी में सीएम गहलोत और सचिन पायलट एक साथ नाचे।
कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर का 19 दिसंबर का वीडियो जारी किया हैं। इसमें राहुल गांधी की मौजूदगी में अशोक गहलोत और सचिन पायलट राजस्थानी गानों पर थिरकते हुए दिख रहे हैं। 19 दिसंबर को शाम को अलवर में कल्चरल प्रोग्राम में राहुल गांधी राजस्थान के नेताओं के साथ बैठे थे। उस दिन राहुल गांधी की नेताओं के साथ रोचक बातचीत का वीडियो जारी किया है।
राहुल गांधी इस वीडियो में सीएम अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, मंत्री परसादीलाल मीणा, रामलाल जाट, टीकाराम जुली, विधायक दिव्या मदेरणा, कृष्णा पूनिया, दानिश अबरार से चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान कई मौकों पर खूब ठहाके भी लगाए।
राहुल डोटासरा से पूछ रहे हैं,आपको दर्द हो रहा है, तो डोटासरा ने कहा- हर बार अलग अलग सुझाव लिए, किसी ने कहा पट्टी बांध लो, किसी ने कहा फलां दवाई ले लो, किसी ने मालिश की सलाह दी किसी ने कुछ। अब दवाई जेब मे लेकर चल रहा हूं, यह खा लेता हूं।


