Gold Silver

गहलोत-पायलट दोनों मैच्योर, किसी को सुलह की जरूरत नहीं

बाड़मेर। दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने की मुलाकात। इसके बाद वे जयपुर आए और सीएम अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से भी मिले।इसी मुलाकात के बाद अब सियासी हलचल बढऩे लगी है। कयास लगाया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच सुलह के लिए राहुल गांधी ने हरीश चौधरी को जिम्मेदारी दी है।वहीं एक कयास संगठन में बदलाव को लेकर भी लगाया जा रहा है। इन सभी सवालों को लेकर दैनिक भास्कर ने हरीश चौधरी से बात की। इस बातचीत में उन्होंने पायलट की जनसंघर्ष यात्रा से लेकर प्रदेश में सुलह के फार्मूला को लेकर जवाब दिए।

Join Whatsapp 26