नहीं चला गहलोत-पायलट-भंवर का जादू, अर्जुनराम मेघवाल हिट - Khulasa Online नहीं चला गहलोत-पायलट-भंवर का जादू, अर्जुनराम मेघवाल हिट - Khulasa Online

नहीं चला गहलोत-पायलट-भंवर का जादू, अर्जुनराम मेघवाल हिट

खुलासा न्यूज, बीकानेर ।  5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से 4 में BJP ने जीत हासिल की है। पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ी जीत दर्ज की है। UP, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने गए राजस्थान कांग्रेस के नेता पूरी तरह फेल हो गए हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी कांग्रेस को वोट नहीं दिलवा सके। भंवर जितेंद्र सिंह, धीरज गुर्जर, कुलदीप इंदौरा भी परफॉर्मेंस नहीं दे पाए। सभी नेताओं ने कांग्रेस को निराश किया है।

पंजाब में भाजपा प्रभारी केन्द्रीय मंत्री गजेद्र सिंह शेखावत को छोड़कर बाकी सभी सीनियर BJP लीडर्स जिस किसी भी राज्य में गए पार्टी को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भूपेंद्र यादव, BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का अच्छा प्रदर्शन रहा है। इसका फीडबैक आलाकमान तक गया है।

अर्जुनराम मेघवाल
बीकानेर सांसद और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सह-प्रभारी बनाया था। उन्हें खास तौर पर दलित वोट बैंक साधने का जिम्मा दिया गया था। जिसमें वो कामयाब रहे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मेघवाल ने जहां दौरा किया। वहां बीजेपी ने कई सीटें बड़े अंतर से जीती हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26