
गहलोत ने अध्यक्ष पद को लेकर दिया बड़ा बयान






जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें गुजरात के सीनियर पर्यवेक्षक और राजस्थान के सीएम की जिम्मेदारी दी हुई है और वह इसे निभाते रहेंगे। गहलोत ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका प्रयास गुजरात चुनाव में कांग्रेस की जीत और उसके बाद राजस्थान में सरकार को रिपीट करवाने का है।
गुजरात को लेकर गहलोत ने कहा कि हम लोग तो गुजरात से आए हैं, कांग्रेस गुजरात में बहुत अच्छी स्थिति है और कांग्रेस चुनाव जीत सकती है, पिछली बार जब कैंपेन बना था, उसी ढंग का कैंपेन बनेगा। राहुल गांधी 5 तारीख को आ रहे है। बहुत अच्छा माहौल है वहां पर क्योंकि 27 साल से वो लोग बैठे हुए हैं और 27 साल में खाली मोदी मॉडल, गुजरात मॉडल की बात कर रहे थे, आज गुजरात हर जगह पिछड़ गया है चाहे शिक्षा हो या स्वास्थ्य सेवा। गहलोत ने कहा कि कोरोना के अंदर तो वहां पर एंबुलेंसेज में, कारों में बैठकर मरीजों के ड्रिप लगाई गई। इतने लोग वहां पर मरे हैं कि कुछ कल्पना नहीं कर सकते हैं। एक अवसर हमें मिले तो हम गुड गवर्नेंस लाएंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि लंबे अरसे से मीडिया मेरे कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर खबरें चलाता रहता है लेकिन अभी तक तो इसको लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई है। किसी को नहीं मालूम कि क्या होगा? सीएम गहलोत ने कहा कि सोनिया गांधी रूटीन चेकअप के लिए विदेश चली गईं हैं।


