बीकानेर यूआईटी चेयरमैनशिप की दौड़ में गहलोत सबसे आगे, समेजा दूसरे नंबर पर - Khulasa Online बीकानेर यूआईटी चेयरमैनशिप की दौड़ में गहलोत सबसे आगे, समेजा दूसरे नंबर पर - Khulasa Online

बीकानेर यूआईटी चेयरमैनशिप की दौड़ में गहलोत सबसे आगे, समेजा दूसरे नंबर पर

– खुलासा न्यूज़ की खास रिपोर्ट
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नगर निगम चुनावों से पहले ही बीकानेर के कांग्रेसी नेताओं में यूआईटी चैयरमेनशीप हासिल करने की ललक बढ़ गई है। हालांकि संभावना तो यह ही जताई जा रही कि यह चैयरमेनशीप किसी सेठ साहूकार या मालदार कांग्रेसी को ही मिलेगी फिर भी बीकानेर के दर्जनभर से ज्यादा कांग्रेसी नेता खुद को चैयरमेन शीप के दावेदार मानकर हुंकारें भर रहे है। शहर कांंग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत की दावेदारी सबसे मजबूत आंकी जा रही है ऐसे में गहलोत सबसे आगे है। इनके अलावा दूसरे नंबर पर इकबाल समेजा का नाम सामने आ रहा है, समेजा चैयरमेनशीप हासिल करने के लिये खूब जोर लगा रहे है।

पता चला कि यूआईटी चैयरमेनशीप की मशक्कत फिलहाल बीकानेर और जयपुर के बीच ही चल रही है,क्योंकि दिल्ली में पार्टी के दिग्गज खुद ही संकटग्रस्त दौर े फंसे हुए है। इस बीच खबर आई है कि बीकानेर न्यास चैयरमेन इस बार भी सीएम अशोक गहलोत की लॉबी से बनेगा जबकि कांग्रेस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि न्यास चैयरमेनशीप के लिये डिप्टी सीएम सचिन पायलेट भी पूरा हस्तक्षेप करेगें। वहीं शहर कांग्रेस से जुड़े नेताओं का साफ तौर पर कहना है कि न्यास चैयरमेनशीप के नाम पर अंतिम मोहर उर्जा मंत्री ही लगायेगें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26