
गहलोत सरकार की पुलिस एक्शन मोड़ में, सचिन पायलट के खासम-ख़ास पर एफआईआर






जयपुर। राजस्थान में चुनावी वर्ष के दौरान राजनीतिक पारा गर्माया हुआ है। ख़ास बात ये है कि ये सियासी पारा कांग्रेस बनाम भाजपा के कारण नहीं, बल्कि कांग्रेस बनाम कांग्रेस केकारण बढ़ रहा है। प्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की अदावत एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। पायलट ने सोमवार को अपनीअजमेर से शुरू हुई ‘जन संघर्ष यात्रा’ जयपुर में संपन्न की और यहां से सरकार को तीन मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दे डाला।इधर, इसी गरमाये घटनाक्रम के बीच एक मामला और सामने आया जो चर्चा का विषय बन गया। मामला पायलट समर्थित सीनियर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ ज़मीन खरीद मामले मेंधोखाधड़ी का रहा जिसपर राजस्थान पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सोलंकी ने एफआईआर में लगाए तमाम आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित होने की बात कही है।सोलंकी पर एफआईआर, लगे संगीन आरोपचाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के विरुद्ध राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाने में दर्ज एफआईआर में ज़मीन खरीद में धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए हैं। मामला चाकसू स्थित 4.56 हेक्टेयरजमीन की रजिस्ट्री से जुड़ा है, जिसमें पीडि़त पक्ष ने कहा है कि विधायक ने अपने नाम से रजिस्ट्री करवा ली और राशि का भुगतान भी नहीं किया।


