
राजस्थान में किसानों को बिजली देगी गहलोत सरकार!





राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार 4.88 लाख पेंडिंग और नए कृषि बिजली कनेक्शन जारी करेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली कम्पनियों को युद्ध स्तर पर कृषि कनेक्शन जारी करने को कहा है। किसानों को साधने के लिए बिजली से जुड़े सभी पेंडिंग काम टाइम टेबल बनाकर निपटाने को भी कहा गया है। बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में गहलोत ने कहा सरकार प्रदेश में बिना रुकावट बिजली की सप्लाई के साथ किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए डेडिकेटेड है। अगले दो साल में कुल 4 लाख 88 हजार 625 नए और पेंडिंग कृषि कनेक्शन जारी किए जाएंगे। सरकार ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना भी शुरू की है,जिसका मेन मकसद किसानों को आर्थिक तौर पर सहायता देना है।
पहले फेज में 2.31 लाख कृषि कनेक्शन का टारगेट
गहलोत ने बिजली विभाग और बिजली कम्पनियों के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कृषि कनेक्शन जारी करने के साथ बिजली और उपकरणों की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करने को कहा है। साथ ही लेबर रेट कॉन्ट्रेक्ट (CLRC) के ठेकेदारों को जरूरी सामान मुहैया कराने में आ रही कठिनाइयों के जल्द निपटारा के भी निर्देश दिए। पहले फेज में 2022-23 के लिए 2 लाख 31 हजार 344 कृषि कनेक्शन जारी किए जाएंगे। दूसरे फेज में 2023-24 में 2 लाख 58 हजार 625 नए कृषि कनेक्शन जारी करने का टारगेट रखा गया है।
गहलोत ने बिजली विभाग और बिजली कम्पनियों के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कृषि कनेक्शन जारी करने के साथ बिजली और उपकरणों की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करने को कहा है। साथ ही लेबर रेट कॉन्ट्रेक्ट (CLRC) के ठेकेदारों को जरूरी सामान मुहैया कराने में आ रही कठिनाइयों के जल्द निपटारा के भी निर्देश दिए। पहले फेज में 2022-23 के लिए 2 लाख 31 हजार 344 कृषि कनेक्शन जारी किए जाएंगे। दूसरे फेज में 2023-24 में 2 लाख 58 हजार 625 नए कृषि कनेक्शन जारी करने का टारगेट रखा गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |