सड़क दुर्घटनाओं पर गहलोत सरकार गंभीर, बीकानेर का ये दुर्घटना संभावित मार्ग किया चिन्हित - Khulasa Online सड़क दुर्घटनाओं पर गहलोत सरकार गंभीर, बीकानेर का ये दुर्घटना संभावित मार्ग किया चिन्हित - Khulasa Online

सड़क दुर्घटनाओं पर गहलोत सरकार गंभीर, बीकानेर का ये दुर्घटना संभावित मार्ग किया चिन्हित

कोडमदेसर से श्रीडूंगरगढ़ वाया बीकानेर सूरतगढ़ से घड़साना बाया अनूपगढ

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  राजस्थान में गत कुछ दिनों में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. अलग-अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में काफी लोगों की जान गई है, जिसे लेकर बीते दिनों मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नाराजगी के बाद परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने प्रदेश के 50 दुर्घटना संभावित राजमार्गों का चयन किया है. इन राजमार्गों पर आज से सघन सड़क सुरक्षा जांच अभियान शुरू किया गया है. राजस्थान में बीते 1 महीने में दर्जनों ऐसी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें काफी लोगों की जान गई है.अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण यातायात नियमों का पालन नहीं करना रहा है.प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर बीते दिनों मुख्यमंत्री ने सीएमआर पर एक उच्च सरीय बैठक ली थी जिसमें सीएम ने लगातार हो रही सड़क हादसों पर नाराजगी जताते हुए उन्हें रोकने के लिए उचित प्रयास करने के निर्देश दिए थे.

1- निर्धारित मार्गों पर कोई भी यात्री वाहन क्षमता से अधिक सवारियां लेकर संचालित नहीं हो. ऐसा होने पर वाहन को जब्त किया जाए. साथ ही उतारी गयी सवारियों / यात्रियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था हो.
2- खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएं.
3- ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए और माल को उतार कर ही वाहन को रिलीज किया जाए.
4- सड़कों पर अवैध तरीके से खड़े होने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
5- अवैध रूप से सवारी ढोने वाले यात्री वाहनों के चालान नहीं बना कर उनको जब्त किया जाए.
6- अगर किसी वाहन की फिटनेस सही नहीं लग रही है तो तत्काल उसकी फिटनेस निरस्त करके संबंधित फिटनेस सेंटर पर भी कार्रवाई की जाए.

परिवहन मुख्यालय ने सभी RTO और डीटीओ को निर्देश दिए हैं कि उन्हें रोज होने वाली कार्रवाई की सूचना मुख्यालय को भेजनी होगी. इस अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर भी मुख्यालय कार्यवाही करेगा.

ये दुर्घटना संभावित मार्ग ​किए चिन्हित

-भरतपुर से डीग
-गेगल से बांदरसिंदरी वाया किशनगढ़
-किशनगढ़ से नसीराबाद टॉक से कोथून वाया निवाई
-मोलासर से परबतसर
-नागौर से खीवसर
-अलवर से राजगढ़
-अलवर से बड़ोदामेव शेखपुर अहीर से किशनगढ़बास
-शाहजहापुर बॉर्डर से बहरोड़ भरतपुर से उलपुरा पाया हलेना
-दौसा से महुआ
-दौसा से लालसोट
-सवाईमाधोपुर से गंगापुरसिटी वाया मलारना डूंगर सिटी
-कोडमदेसर से श्रीडूंगरगढ़ वाया बीकानेर सूरतगढ़ से घड़साना बाया अनूपगढ
-पनीयाला से चन्दवाजी वाया कोटपुतली-शाहपुरा
-बगरू से पढ़ासोली यू से रेनवाल माझी वाया फागी
-सीकर से सरगोठ वाया पलसाना रींगस
-सीकर से रामगढ़ बाया लक्ष्मणगढ़ फतेहपुर
-सरदारशहर से रतनगढ
-चुरु से सादुलपुर
-चिडावा से नवलगढ़ वाया झुन्झुनु
-मुकुन्दगढ़ से नवलगढ़ फलोदी से बालेसर याया देचू
-बिलाड़ा से डांगियावास पचपदरा से सिघरी
-बाडमेर से रामजी की गोल
-जैसलमेर से रामदेवस वाया पोकरण
-पाली से सोजत
-बर से जैतारण सांचोर से भीनमाल वाया रानीवाड़ा
-जालोर से तख्तगढ़
-पिण्डवाडा से आबूरोड याया स्वरूपगंज
-सिरोही से रेवददर बाया अनादरा कोटा से कर्णेश्वर महादेव
-बूंदी से बालोप वाया तालेखा
-बूंदी से पेच की बावड़ी
-खानपुर से अकलरा वाया झालावाड़ सिटी झालरापाटन
-टीरी से खेरवाडा वाया ऋषभदेव
-गोवर्धनविलास से बडगांव पाया उदयपुर सिटी डबॉक
-डूंगरपुर से रतनपुर बॉर्डर से
-डूंगरपुर से सीमलवाड़ा
-बांसवाडा से खेमरा सम्पुरा से रानीखेड़ा पाया निम्बाहेडा
-रीठोला से मंगलवाड
-प्रतापगढ़ से पीपलखूद

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26