[t4b-ticker]

दिन में कर्फ्यू की तैयारी में गहलोत सरकार !

बीकानेर। प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत की अगुवाई में आज फिर से कोरोना की समीक्षा को लेकर बैठक हुई। जिसमें अधिक संक्रमण वाले जिलों पर गहनता से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से जयपुर और जोधपुर में बारे में समीक्षा की गयी। बैठक में सीएम ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जावे साथ ही संयुक्त टीमें बनाकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को रोका जाए। सीएम ने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य से उपर कुछ भी नही हैँ। इसी के चलते जिन जिलों में संक्रमण अधिक तेजी से फैल रहा है वहां पर दिन में कफ्र्यू का फैसला लिया जा सकता हैं। सीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए सख्ती की बेहद आवश्यकता हैं। हैल्थ प्रोटोकॉल तोडऩे वालों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

Join Whatsapp