
बेरोजगारों के लिये गहलोत सरकार देने जा रही है यह तोहफा






जयपुर. राजस्थान के रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगार युवक और युवतियों को बढ़ा हुआ बेरोजगारी भत्ता 1 अप्रैल से मिलेगा. अब प्रदेश के बेरोजगार युवकों को प्रतिमाह 4000 रुपये और महिलाओं, दिव्यांग तथा ट्रांसजेंडर्स को 4500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. पहले बेरोजगार युवकों को 3000 रुपये और युवतियों को 3500 बेरोजगारी भत्ता मिलता था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगार युवाओं को साधने के लिए हाल ही में 24 फरवरी को बजट पेश करते करते हुए राज्य में बेरोजगारी भत्ता 1000 रुपये बढ़ाने की घोषणा की थी. प्रदेश के करीब 1.60 लाख बेरोजगारों युवक-युवतियों को इसका लाभ मिलेगा.
राज्य सरकार की ओर से पूर्व में भी बेरोजगारों के लिए अक्षत योजना चलाई जा रही थी. इस अक्षत योजना में तब बेरोजगारी भत्ते के रूप में पुरुषों को 600 रुपये और महिलाओं को 750 रुपए दिए जा रहे थे, लेकिन राज्य में सत्ता परिवर्तन होते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने योजना का नाम बदलकर बेरोजगारी भत्ता भी बढ़ा दिया था. उसमें पुरुषों को 3000 और महिलाओं, दिव्यांग तथा ट्रांसजेंडर्स को 3500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा था. इस बार गहलोत सरकार ने एक बार फिर बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है. अब बेरोजगार युवकों को 4000 रुपये और महिलाओं, दिव्यांग तथा ट्रांसजेंडर को 4500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.
इस तरह करें आवेदन
– सर्वप्रथम आवेदक को इसके लिये Department of Skill, Employment की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद वेबसाइट पर आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा.
– इस होम पेज पर आपको मेनू बार पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको मेनू बार में से Job Seekers के सेक्शन में से आपको Apply for Unemployment Allowance का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.


