
गहलोत सरकार शानदार कार्य कर रही है :इकबाल





खुलासा न्यूज बीकानेर। जयपुर आदर्श नगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक रफीक खान साहब के बीकानेर में निजी यात्रा के आगमन पर आज सुबह बीकानेर सर्किट हाउस मे बीकानेर शहर कांग्रेस सचिव इकबाल नागौरी असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष जाकिर नागौरी
शहर कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग महासचिव इकरामुद्दीन लोहार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बीकानेर छोटी काशी में उनका स्वागत किया विधायक महोदय से कांग्रेस पार्टी के बीकानेर में वर्तमान हालात पर चर्चा की जाकिर नागौरी ने कहा आने वाले समय में हमें आर एस एस के साथ साथ कट्टरवादी सोच रखने वाली एम आई एम से भी लडऩा पड़ेगा बीकानेर में हमारा संगठन इन दोनों कट्टरवादी सोच से लडऩे के लिए पूरी तैयारी कर रहा है हम किसी कीमत पर अल्पसंख्यक समुदाय को उनके बहकावे में नहीं आने देंगे। इकरामुद्दीन लोहार ने कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार बने 2 साल से अधिक हो गए अभी तक सरकार की भागीदारी में नियुक्तियां नहीं होने से कार्यकर्ताओं में निराशा है
इकबाल नागौरी ने कहा राजस्थान में गहलोत सरकार शानदार कार्य कर रही है
और बीकानेर में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला साहब के नेतृत्व में बीकानेर चहुमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है बीकानेर की जनता को सिर्फ भाजपा बोर्ड नगर निगम के सुस्त नाकारा रवैया से परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है फिर भी जनता की समस्याओं का समाधान विधायक महोदय अपने स्तर पर करने का हर संभव प्रयास हमेशा करते हैं
जवाब मे मेहमान विधायक महोदय ने कहा कोविड-19 की वजह से सरकार की बहुत सी योजनाएं और कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां देर जरूर हुई है बहुत ही जल्द अशोक गहलोत सरकार कार्यकर्ताओं की सरकार में भागीदारी नियुक्त करेगी ताकि राजस्थान की जनता को सरकार द्वारा तमाम योजनाओं का लाभ मिल सके और कहां कांग्रेस पार्टी में आप जैसे मजबूत कार्यकरता है तब तक देश को बांटने वाली सोच रखने वाले किसी भी संगठन को जनता द्वारा कड़ा जवाब दिया जाता रहेगा


