
गहलोत ने पायलट पर फिर बोला हमला कहा कोरोना के बाद एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर






जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कोल्ड वॉर एक बार फिर से शुरू होती दिख रही है। कर्मचारी संगठनों के साथ सीएम गहलोत के बजट पूर्व संवाद में हुई बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिना पायलट का नाम लिए उन्होंने सियासी संकट और पायलट की कोरोना से तुलना कर दी। इस बयान को सीधा पायलट पर हमला माना जा रहा है।
को सीएम संविदा कर्मचारियों के साथ बजट पूर्व संवाद कर रहे थे। इस दौरान संविदा कर्मचारियों के नेता शमशेर भालू खान ने सीएम गहलोत के नहीं मिलने की बात कही। सीएम ने नेता की बात काटते हुए कहा- आप ठीक कह रहे हो, मैं मिलने लगा हूं, पिछले सोमवार को मिला था। क्या हुआ कि पहले कोरोना आ गया। फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर।
उन्होंने कहा कि कभी उपचुनाव, कभी राज्यसभा चुनाव। राज्यसभा चुनाव में भी वोट कहीं पड़ रहा है हम कहीं हैं। बहुत खराब टाइम था। जो टाइम बीता है न, वह अलग तरह से बीता है।
इसके बावजूद भी आपके सहयोग, आशीर्वाद, समर्थन और दुआओं से हम शानदार स्कीम लेकर आए हैं, उस कारण से सब बातें ढक गई हैं। अगर हमारे बजट अच्छे नहीं होते तो आप और हम जिस माहौल में बात कर रहे हैं, वह नहीं कर पाते।
चार साल में हमारी बर्बादी हई, दिन खराब हुए
गहलोत ने कर्मचारी नेताओं से कहा- चार साल में जो बर्बादी हुई है हमारी खुद की, जिस प्रकार से दिन खराब हुए हैं। मिलना नहीं, जुलना नहीं। कभी कोरोना से टाइम नहीं मिला।
फिर मुझे तीन बार कोरोना हो गया। पोस्ट कोविड से फिर हार्ट का स्टेंट लग गया। मैं आप लोगों की शिकायत से सहमति रखता हूं। अब मैं मिलने लगा हूं। सोमवार को मिलता हूं और अगर जरूरी काम से बाहर चला गया तो आपको मिलने का समय बता दूंगा।
नाम लिए बिना पायलट पर पलटवार, पायलट भी तीन दिन से हमलावर
सीएम अशोक गहलोत के बयान को नाम लिए बिना सचिन पायलट खेमे पर बड़ा हमला माना जा रहा है। गहलोत ने इशारों में सियासी संकट और सचिन पायलट की तुलना कोरोना से कर दी। कर्मचारियों के सामने पार्टी के अंदरूनी हालात का जिक्र करने की भी सियासी हलकों में चर्चाएं हैं।
पिछले तीन दिन से सचिन पायलट भी सभाओं में पेपर लीक को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। पायलट ने बुधवार को झुंझुनूं के गुढ़ा में पेपरलीक में अफसर नेताओं को सीएम की क्लीन चिट पर सवाल उठाए थे।
पायलट ने कहा था- जब कोई नेता अफसर जिम्मेदार नहीं है तो तिजोरी से पेपर बाहर कैसे आ गया, यह तो जादूगरी हो गई, कोई तो जिम्मेदार होगा?
इस बयान के कुछ देर बाद ही सीएम की प्री-बजट बैठक थी। इसमें गहलोत ने कर्मचारियों के सामने पार्टी के कोरोना का जिक्र कर दिया।


