गहलोत ने दी राजपत्रित अधिकारियों के कैडर रिव्यू प्रस्ताव को मंजूरी

गहलोत ने दी राजपत्रित अधिकारियों के कैडर रिव्यू प्रस्ताव को मंजूरी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्मिक हित में निर्णय लेते हुए राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के राजपत्रित अधिकारियों के कैडर रिव्यू के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सीएम अशोक गहलोत की स्वीकृति के बाद अब पदों की संख्या 126 से बढ़कर 124 हो गई है। इन पदों की बढ़ोतरी से प्रयोगशाला के कार्यों में और अधिक गुणवत्ता आएगी। न्यायालयों के समक्ष पेश किए जाने वाली केस रिपोर्टिंग कार्य को गति मिलेगी। संभागीय स्तर की प्रयोगशालाएं भी मजबूत होंगी। राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के राजपत्रित अधिकारियों के कैडर रिव्यू में अतिरिक्त निदेशक के 3 पद, उपनिदेशक के 6 पद एवं वरिष्ठ वैज्ञानिकों के 9 पद सहित कुल 18 पद सृजित किए है। कैडर रिव्यू के पश्चात निदेशक का एक पद, अतिरिक्त निदेशक के 7 पद, उप निदेशक के 11 पद, विभिन्न खंड़ों के लिए सहायक निदेशक के 39 पद, तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 86 पद सहित कुल 144 पद सृजित होंगे। स्वीकृत 144 पद होने से अधिकारियों को पदोन्नति के अवसर मिलेंगे।

29 अगस्त से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं

स्वायत्त शासन विभाग में भर्ती के लिए आवेदन 29 अगस्त से शुरू होंगे। राजस्थान लोकसेवा आयोग को विभाग से अभ्यर्थना मिल गई है। अभ्यर्थी प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए 29 अगस्त से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि सहायक अभियंता सिविल के 41 पद, राजस्व अधिकारी ग्रेड द्धितीय के 14 पद एवं अधिशासी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ के 63 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। कुल 118 पदों के लिए बंपर भर्ती निकली है।

आनलाइन आवेदन 27 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक

आनलाइन आवेदन 27 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।  आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा मूल्यांकन स्केलिंग मोडरेशन, नार्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |