
गहलोत ने दी राजपत्रित अधिकारियों के कैडर रिव्यू प्रस्ताव को मंजूरी






29 अगस्त से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं
स्वायत्त शासन विभाग में भर्ती के लिए आवेदन 29 अगस्त से शुरू होंगे। राजस्थान लोकसेवा आयोग को विभाग से अभ्यर्थना मिल गई है। अभ्यर्थी प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए 29 अगस्त से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि सहायक अभियंता सिविल के 41 पद, राजस्व अधिकारी ग्रेड द्धितीय के 14 पद एवं अधिशासी अधिकारी ग्रेड चतुर्थ के 63 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। कुल 118 पदों के लिए बंपर भर्ती निकली है।
आनलाइन आवेदन 27 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक
आनलाइन आवेदन 27 सितंबर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा मूल्यांकन स्केलिंग मोडरेशन, नार्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जाएगा।


