डिजाइन बनाने के लिए सोना दिया, नियत हुई खराब सोना वापस देने से किया इंकार

डिजाइन बनाने के लिए सोना दिया, नियत हुई खराब सोना वापस देने से किया इंकार

बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने तीन लोगों के खिलाफ सोना हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिमंदिर लेडी एल्ग्ल स्कूल की घटना है जिसमें बताया कैलाश चन्द सोनी पुत्र सरदारमल सोनी निवासी डॉॅ. शिव वाली पारीक चौक ने जगदीश प्रसाद, नरेश सुगन्ध, विक्रम सुगन्ध निवासी गण कोलकता ने मेरे से 399.200 ग्राम सोना डिजाइन लेकर समान बनाकर नहीं दिया और जब भी सोना वापस मांगते हमेशा टाल मटोल करते नजर आते है। जब हमने कहा कि आप अगर डिजाइन नहीं बना रहे हो तो हमारा सोना हमें वापस कर दो इस पर हमें धमकाया व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कैलाश चन्द्र सोनी की रिपोर्ट पर सभी के खिलाफ धारा 420, 406 34 भादस के मामला दर्ज कर जांच राकेश सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |