Gold Silver

गौशाला की गाड़ी लूटी चालक के साथ कि मारपीट

लूणकरणसर।  चँदा लाने गई गौशाला की पिकअप गाड़ी लूटने व चालक के साथ मारपीट करने के आरोप में एक नामजद व चार अन्य पर मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी वीरेंद्रपाल बिशनोई ने बताया कि महादेववाली निवासी रुघाराम ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह रोझा की शिव-जंभेश्वर गौशाला की पिकअप गाड़ी चलाता है। बुधवार को वह गौशाला की गाड़ी लेकर चंदे के लिए खिंयेरा गया हुआ था। खियेरा से चँदा लेकर वापस रोझा लौटते समय ऊंचाईडा निवासी मुकेश कुमार पुत्र श्रवण राम जाट निवासी खिलेरिया व चार अन्य युवकों ने गाड़ी रुकवाई और लूनकरनसर जाने के लिए गाड़ी में सवार हो गए। उदेसिया गांव के पास मुकेश ने उन्हें उतारने का कहकर गाड़ी रुकवाई तो गाड़ी रोकने पर मुकेश व चार अन्य युवको ने रुगाराम के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। किसी तरह उनके चंगुल से छुड़वाकर रुगाराम ने भागने की कोशिश की तो मुकेश व चारों युवकों ने गौशाला की पिकअप गाड़ी से उसका पीछा कर जान से मारने की कोशिश की गाड़ी टीलों में धंसने के कारण गाड़ी वहीं छोड़कर गौशाला के दानपात्र से ४४०० रुपये निकाल कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ईश्वर राम को सौंपी।

Join Whatsapp 26