गौरव की बात : 20 प्रमुख वित्तीय सलाहकारों के साथ बीकानेर के पीयूष शंगारी ने किया संवाद

गौरव की बात : 20 प्रमुख वित्तीय सलाहकारों के साथ बीकानेर के पीयूष शंगारी ने किया संवाद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पूरे देश की तेजी से बढ़ती हुई वित्तीय प्रबंधन कंपनी पीएस इन्वेस्टमेंट्स के फाउंडर एवं बिजनेस हैड पीयूष शंगारी ने देश की प्रतिष्ठित बीमा कम्पनी एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की सीईओ एवं एमडी विभा पडलकर के साथ ऑनलाइन चर्चा की। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से देश भर में महज चुनींदा प्रमुख 20 वित्तीय सलाहकारों को इस ऑनलाइन मीटिंग के लिए निमंत्रण भेजा गया था जिसमें से बीकानेर के पीयूष शंगारी को इस मंच पर जगह मिलना पूरे शहर के लिए गर्व की बात है। कंपनी ने कोरोना महामारी के चलते यह मीटिंग ऑनलाइन ही रखी थी, वैसे औपचारिक रूप से हर वर्ष इसे सीईओ ऑफिस की तरफ से कंपनी द्वारा मुम्बई में सुनिश्चित स्थान पर रखा जाता है। कंपनी द्वारा इस मीटिंग को रखने का उद्देश्य इन 20 दिग्गज वित्त प्रबन्धन सलाहकारों और कम्पनी के शीर्ष प्रबन्धन के बीच संवाद का सेतु स्थापित कर भविष्य की रणनीति पर विमर्श करना है। इसीलिए कम्पनी की तरफ से सीईओ एवं एमडी श्रीमती विभा पडलकर, सीनियर वीपी श्री नरेन्द्र चंचल, एवीपी श्री सुमित चुग, एग्जेक्युटिव डायरेक्टर श्री सुरेश बादामी आदि शामिल हुए वहीं देश के 20 दिग्गज वित्त प्रबन्धन सलाहकारों के बीच बीकानेर के पीयूष शंगारी उपस्थित थे। पीएस इंवेस्टमेंट्स के लक्ष्य भूटानी ने बताया कि एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शीर्ष प्रबन्धन ने कम्पनी की आगामी विपणन रणनीति के बारे में पीयूष शंगारी से चर्चा की थी जिसमें कंपनी की सीईओ एवं एमडी श्रीमती विभा को डिजिटल स्तर पर अभिकर्ताओं को सुदृढ़ करने का शंगारी का परामर्श श्रेष्ठकर लगा। कम्पनी प्रतिवर्ष यह आयोजन करती है जिसमें देश के सर्वश्रेष्ठ वित्त सलाहकार आमन्त्रित होते हैं और पिछले 2 वर्षों से पीयूष शंगारी कंपनी की क्लब मेम्बरशिप में भी शामिल हो रहे हैं।

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के देश भर के पार्टनर्स में पीएस इंवेस्टमेंट्स का अग्रणी स्थान है और पिछले 2 वित्त वर्षों के व्यापारिक आंकड़ों व जारी की गई पॉलिसी के आधार पर पी एस इंवेस्टमेंट्स का प्रदर्शन कम्पनी के शीर्षस्थ सहभागियों के तौर पर जाना जाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |