
माध्यमिक शिक्षा के नए निदेशक गौरव अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण किया, शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के प्रयास होंगे






बीकानेर. आईएएस गौरव अग्रवाल ने आज बीकानेर निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान निदेशायल के अधिकारियों ने निदेशक को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद निदेशक गौरव अग्रवाल ने निदेशालय का निरीक्षण किया और स्टाफ ऑफि सर से विभाग के बारे में जानकारी ली। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं का निवारण शीघ्र कराने, लंबित मामलों का निस्तारण करने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर निदेशक गौरव अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत कर अपनी प्राथमिकताओ के बारे मे बताते हुए कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों की शिक्षा के उन्नयन के प्रयास किए जाएंगे। शिक्षक विभाग की अहम कड़ी है, उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए प्रयास किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर चल रही योजनाएं दूर-दराज के क्षेत्रों में अध्यनरत विद्यार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए गए है। शिक्षा अहम प्राथमिकता में आता है। प्रदेश के छात्रों को बेहतर शिक्षा व शिक्षकों की कार्यशैली अच्छी हों और बच्चों का एनरोलमेंट बढ़ें। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विश्वास करें।


