
दिल्ली में टिकट पर मंत्रणा : जोशी के आवास पर राजस्थान के नेताओं का जमावड़ा, पहली लिस्ट पर लगेगी अंतिम मुहर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनावों को लेकर रविवार एक अक्टूबर सुबह से ही दिल्ली में लगातार बैठकों का दौर जारी है। केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के आवास पर राजस्थान के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रभारी अरुण सिंह और सह प्रभारी विजया राहटकर भी बैठक में मौजूद रहीं। रात को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होनी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। बैठक में बीजेपी की पहली लिस्ट पर चर्चा के बाद अंतिम मुहर लगेगी। बैठक के लिए नड्?डा पहुंच गए हैं। प्रदेशाध्यक्ष जोशी, नेता प्रतिपक्ष राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, बैठक से पहले ये सभी नेता नड्डा से भी मिले थे। यहां पहली लिस्ट के नामों को अंतिम रूप दिया गया। यहां से फाइनल होने वाली पहली लिस्ट सीईसी में रखी जाएगी। वहीं, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया को भी दिल्ली बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार, बैठक को लेकर राजस्थान के नेता दो दिन से दिल्ली में मौजूद है। प्रदेशाध्यक्ष जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राठौड़ 30 सितंबर को ही दिल्ली पहुंच गए थे। तीनों नेताओं ने दिल्ली में अलग-अलग नेताओं के साथ प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, 30 सितंबर को पहले वसुंधरा ने प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी से मुलाकात की। उसके बाद सीपी जोशी और प्रहलाद जोशी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के आवास पहुंचे और उन्हें प्रत्याशियों के बारे में जानकारी दी।
67 सीटों के प्रत्याशियों की चर्चा हो सकती है
बैठक में 67 सीटों के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो सकती है। पहली लिस्ट में भाजपा ए और डी कैटेगरी की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। ये वे सीटें हैं, जहां भाजपा सबसे मजबूत और सबसे कमजोर है। ए में 29 और डी कैटेगरी में 19 सीटें शामिल हैं।


