Gold Silver

राजस्थान जाट महासभा के जिलाध्यक्ष बनने पर गाट का किया स्वागत

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जस्सूसर गेट पर बुधराम नाई के नेतृत्व में राजस्थान जाट महासभा के नवनियुक्त शहर जिलाध्यक्ष भोमराज गाट का माल्यार्पण कर पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सैकड़ो गणमान्य लोगो के साथ भव्य स्वागत एवम अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त जाट महासभा शहर जिलाध्यक्ष भोमराज गाट ने कहा कि समाज के अंदर बालिकाओं की शिक्षा बहुत जरूरी है और हमें सभी सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए प्रयासरत रहना होगा,तभी समाज आगे बढ़ेगा उन्होंने सामूहिक विवाह पर जोर दिया। जिससे आमजन को लाभ मिल सके और कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में खेत खलिहान पर ध्यान देना चाहिए और गौ संरक्षण कर दूध के व्यवसाय को बढ़ाना चाहिए ताकि आम आदमी को शुद्ध अनाज व दूध मिल सके। स्वागत समारोह में बीकानेर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मनोहर लाल सियाग, भाजपा नेता विजय उपाध्याय, पूर्व पार्षद भंवर उपाध्याय, जुगल रामावत, रामलाल लेघा, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, भंवर साहू, गोपाल मास्टर, हनुमान पूनिया, अमराराम डूडी, जस्सीराम डूडी,जेगला विष्णु पूनिया, कालू चलवा, प्रोफेसर नरेंद्र कुमार लांबा, भंवर गोदारा, बाबूलाल तर्ड, मोहनलाल लोल, सोहन जाखड़, रामरख गाट, मोहनलाल गाट, दानाराम बुडिया, सरवन कुमार गाट आदि सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद थे।

Join Whatsapp 26