Gold Silver

डॉक्टर्स डे पर जीवन रक्षा हॉस्पिटल में गैस्ट्रो, लिवर एवं एंडोस्कोपी सेंटर का शुभारम्भ

बीकानेर. बीकानेर में जीवन रक्षा हॉस्पिटल से संबद्ध जीवन रक्षा न्यूरो स्पाइन एवं ट्रॉमा सेण्टर अस्पताल मेजर पूर्णसिंह सर्किल के पासए पीबीएम हॉस्पिटल रोड शहर का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होगा। माह बाद यहां सुविधाओं का विस्तार होने से आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। फ र्स्ट फेज में 50 बेड के साथ इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर, लैब, आईसीयू, एनआईसी यू, ट्रॉमा, न्यूरो स्पाइन, गायनोकोलॉजी विभाग के बाद आज गैस्ट्रोलॉजी विभाग का उद्धघाटन किया गया। जिसमे आधुनिक मशीनों द्वारा एंडोस्कोपी, सिग्मोइडस्कोपी, कोलोनोस्कोपी, साइड व्यू एंडोस्कोपी, ईआरसीपी, ईवीएल आदि जांचों एवं पेट से सम्बंधित सभी बिमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। गैस्ट्रोलॉजी विभाग के शुभारम्भ के दौरान गैस्ट्रो एवं लिवर विशेषज्ञ डॉ. निशांत वर्मा ने बताया कि बीकानेर शहर में निजी संस्थान का यह पहला एडवांस गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी सेण्टर होगा। जिसमें पेट, लिवर, प्रेंक्रियाज एवं आंतो सम्बंधित सभी बीमारियों का उचित परामर्श एवं इलाज किया जायेगा। संस्थान में एंडोस्कोपी की नियमित एवं आपातकालीन सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी। जिससे पेट एवं लिवर से सम्बंधित किसी भी परिस्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके। संस्थान में राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के अलावा चिरंजीवी कार्ड धारकों को कैशलेस सुविधा मिलेगी।

हॉस्पिटल मैनेजर सुनील शर्मा ने सभी को राष्ट्रिय चिकित्सक दिवस की बधाई देते हुए धन्यवाद किया और बताया कि अब जीवन रक्षा न्यूरो स्पाइन एवं ट्रॉमा सेण्टर पर सभी तरह की सुपरस्पेस्लिटी विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ हमारा उद्देश्य है की रोगी को कम से कम खर्चे में एक ही जगह सभी आधुनिक सुविधाएँ मिल जाये। जिससे उन्हें जगह जगह न जाना पड़े और उनका समय और पैसे खराब ना होए इसके आलावा निसंतानता के इलाज के लिए हमारे आईवीएफ सेंटर का कार्य प्रगति पर जो जल्द ही शरू हो जायेगा। इस मोके पर हॉस्पिटल स्टाफ के साथ साथ न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ. के वी सिंह, हड्ड़ी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश अग्रवाल, जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. बजरंग टाक, यूरोलॉजिस्ट डॉ. अशोक कुमार सोखल, फि जिसियन डॉ. विकास पारीक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.भावना दास, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुचिता बोथरा, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अजीत कुलहरि, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. नितिन गुप्ता एवं डॉ. प्रवीण छिम्पा, गैस्ट्रोटेक्निशन सुरेंद्र सिंह राठौर आदि ने डॉ. निशांत वर्मा का स्वागत किया और शुभकामनायें दी।

Join Whatsapp 26