गश्त टीम को देखी बोलेरो, तीन जनों को लिया हिरासत में






बीकानेर। पिछले काफी दिनों से शहर से मोटरसाइकिल व बोलेरों गाडियों की चोरी हो रही है। जिस पर पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान भी कर रही हे लेकिन चोर पुलिस की पकड़ से दूर होते ही जा रहे थे। इस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक जोश मोहन व पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा सहित सीओ सीटी के नेतृत्व में बीकानेर में हो रही चोरी व लूटपाट की घटनाओं पर काम करते हुए मंगलवार को चोरी की बोलेरों गाड़ी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर के उपनिरीक्षक अजय कुमार अपने टीम के साथ रात्रि को गश्त कर रहे थे इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी बिना नंबर की दिखाई दी जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे। पुलिस से पास जाकर व्यक्तियों से गाड़ी के कागज मांगे लेकिन उनके पास कोई कागजात नहीं थे और पुलिस से झगड़ा करने जिस पर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों रामप्रताप पुत्र मोहनराम निवासी कतरियासर मुकेश उर्फ मुकनाराम पुत्र रामकिशन निवासी बेरासर पुलिस थाना जसरासर व एक अन्य दिन कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी डोकवा जिला चुरु को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। तथा इनके कब्जे से बोलेरो गाड़ी आरजे 34यूए 3081 को जब्त की। पूछताछ में पता चला कि ये बोलेरो गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर से चोरी कि हुई है। जिसका अप्रैल 2019 में उदाई मोड़ थाना गंगापुरा सिटी सवाईमाधोपुर में प्रकरण दर्ज है। इन तीनों में से रामप्रताप व मुकेश उर्फ मुकनाराम के विरुद्व पूर्व में भी काफी प्रकरण दर्ज है।


