
गैस टैंकर-ट्रोले से भिड़ा,बड़ा हादसा टला






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में एक गैंस टैंकर की ट्रोले से भिड़ंत हो गई। जिसके चलते ट्रोला अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। वहीं गैस टैंकर भी घूमकर दुकानों की ओर जाकर रूक गया। गनीमत रही कि टैंकर या ट्रोला दुकानों में जाकर नहीं भीड़ा। अचानक हुए इस घटनाक्रम से भयभीत दुकानदार इधर उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि सर्विस लाइन बंद होने से आएं दिन इस तरह के हादसे होते है। इस घटना के बाद लोगों में रोष फेल गया। आक्रोशित लोगों में इस बात का रोष है कि किसान छात्रावास से तहसील कार्यालय तक नो पार्किग जोन में अवैध भारी वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है।यहीं नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग को ओयलिंग करने वालों ने ग्रेज बना रखा है। वहीं चारा परिवहन वाले वाहन सर्विस रोड पर खड़े रहते है। जिसके कारण हादसे होते है। जिसकी अनेक बार शिकायत करने के बाद भी स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।


