गैस ने बिगाड़ा रसोई का बजट,घरेलू सिलेंडर हुआ महंगा - Khulasa Online गैस ने बिगाड़ा रसोई का बजट,घरेलू सिलेंडर हुआ महंगा - Khulasa Online

गैस ने बिगाड़ा रसोई का बजट,घरेलू सिलेंडर हुआ महंगा

जयपुर। पेट्रोल-डीजल की महंगाई से त्रस्त लोगों को सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को एक ओर झटका दिया। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इस नई बढ़ोतरी के बाद घरेलू गैस सिलेंडर जहां 25.50 रुपए महंगा हो गया है, वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में 84 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। इससे पहले तेल कंपनियों ने एक जून को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन, 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 122 रुपए घटकर 1488.50 रुपए प्रति सिलेंडर की थी। बता दें कि एक मई को गैस कंपनियों ने कमर्शियल यूज में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 45 रुपए की कटौती कर दी थी। तब इसके भाव घटकर 1610.50 रुपए पर आ गए थे। वहीं रसोई गैस की बात करें, तो अप्रेल की शुरुआत में घरेलू रसोई गैस 10 रुपए सस्ती हुई थी। इसके बाद घरेलू गैस 809 रुपए में मिल रही है। तब से अब तक कीमतें स्थिर थी। इस साल लगातार बढ़ रही हैं कीमतें 2021 में घरेलू गैस की कीमत में बड़ी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। जनवरी में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन 4 फरवरी को कीमत में 694 रुपए से 25 रुपए बढक़र यह 719 रुपए का हो गया। उसके बाद 15 फरवरी को कीमत में 50 रुपए की तेजी आई और यह 769 रुपए का हो गया। फिर 25 फरवरी को 25 रुपए के उछाल के साथ यह 794 रुपए का हो गया। एक मार्च को इसकी कीमत में फिर 25 रुपए की तेजी आई और यह 819 रुपए का हो गया। अप्रेल में कीमत में 10 रुपए की गिरावट आई और यह 809 रुपए का हुआ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26