Gold Silver

राजस्थान में बड़ा हादसा, एसिड टैंकर खाली करते समय गैस रिसाव, अफरा-तफरी मची, 39 की बिगड़ी तबीयत

राजस्थान में बड़ा हादसा, एसिड टैंकर खाली करते समय गैस रिसाव, अफरा-तफरी मची, 39 की बिगड़ी तबीयत

ब्यावर (अजमेर)। शहर के बलाड रोड सादों का बाडिया में तेजाब फैक्ट्री में सोमवार शाम को नाइट्रिक एसिड से भरा टैंकर खाली करते समय गैस रिसाव हो गया। इससे क्षेत्र के लोगों की आंखों में जलन, उल्टियां एवं सांस लेने में तकलीफ होने लगी। एकाएक हुए घटनाक्रम से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सांस लेने में तकलीफ होने पर करीब 39 जने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचे, जहां करीब 14 व्यक्तियों को ऑक्सीजन लगाई गई। अन्य पीड़ितों का भी उपचार चल रहा है। तबीयत अधिक बिगड़ने पर नरेन्द्र (34 वर्ष) को अजमेर रेफर कर दिया गया। उधर प्रशासन ने तेजाब फैक्ट्री सीज कर लोगों का जीवन संकट में डालने को लेकर मामला दर्ज किया है, वहीं रिसाव पर काबू पा लिया गया। टैंकर चालक बाबूलाल ने बताया कि गुजरात से नाइट्रिक एसिड का टैंकर लाकर खाली कर रहे थे। इस दौरान अचानक टैंकर से गैस रिसाव शुरू हो गया। रिसाव रोकने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ ही देर में गैस आस-पास की कॉलोनियों तक पहुंच गई। लोगों की आंखों में जलन एवं सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

Join Whatsapp 26