
गैस गीजर बना मौत का कारण: गैस लीक होने से युवक की मौत






बीकानेर। जैसे ही ठंड शुरु होती है घरों में पानी गरम करने के जतन शुरु हो जाते है कभी कभी यही जतन जानलेवा बन जाते है। जितनी सुविधा है उतने ही खतरे सामने है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां रानी बाजार में रहने वाले मोहित कोचर पुत्र महेन्द्र कोचर की मौत हो गई। कोटगेट थाने के बस इंस्पेक्टर राजेन्द्र लेघा ने बताया कि मोहित अपने घर में बने बाथरु में नहा रहा था तभी गैस गीजर से गैस रिसव हो गई जिससे वह बेहोश हो गया। काफी देर होने पर जब परिजनों ने देखा कि मोहित ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने दरवाजा खोला तो देखा कि मोहित बेहोश पड़ा था परिजन तुरंत उसे पीबीएम लेकर गये जहां डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है मोहित बीकानेर के कोचरों के चौक में रहने वाले है और मोहित इंजीनियरिंग का छात्र था वहीं परिजनों की बड़ा बाजार में किराणा की दुकान भी है। इसी तरह बिजली वाले गीजर में चालू में पानी भरना खतरनाक हो सकता है।


