
फिर बढ़ सकते हैं गैस सिलेंडर के दाम





जयपुर ।आम जनता को नए साल में राहत नहीं मिलेगी क्योंकि खबर है कि नए साल के पहले ही दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो सकती है। गैस एजेंसी वालों का मानना है कि जिस हिसाब से उन्हें तेल कंपनियों की तरफ से ट्रेड मिल रहे हैं उसमें सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए तक का इज़ाफा हो सकता है। वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों में भी अगले सप्ताह में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
गौरतलब है कि पिछले माह भी दो बार गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई थी,जिसके कारण एक महीनें में ही सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की वृद्धि हुई थी। अब एक बार फिर से सिलेंडर का 25 रुपए तक महंगा होना, आम जनता पर मंहगाई की मार साबित होगी। दूसरी तरफ, पेट्रोल-डीजल सेक्टर में भी मूल्यों की भारी बढ़ोतरी लोगों पर दोहरी मार है। जहां लॉकडाउन के समय पेट्रोल 82 रुपए प्रति लीटर था, वहीं अब पेट्रोल के दाम 91.17 तक जा पहुंचा है। डीजल के दाम जो लॉकडाउन के समय करीब 70 रुपए था, वे अब 82 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं।


