
बीकानेर: गैस सिलेंडर में लगी आग, एक झुलसा







बीकानेर। नोखा कस्बे की संचेती खेड़ी में सोमवार को एक घर में गैस सिलेंडर में रिसाव होने से आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति झुलस गया। जानकारी के अनुसार पवन पारीक अपने घर में चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा पर बर्तन रखकर बर्नर को जगाया, तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली। उन्होंने आग लगे सिलेंडर को रसोईघर से खींचकर बाहर लाने का प्रयास किया, तो आग की लपटों की चपेट में आ गए, जिससे वे झुलस गए। सूचना पर दमकल तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। सिलेंडर में आग लगने से कुछ घरेलू सामान भी जल गया, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य घर के ऊपर बने कमरे में थे और बाबा रामदेव के मेले में जाने की तैयारी कर रहे थे। आग की सूचना पर लोग एकत्रित हो गए व आग बुझाने में सहयोग किया।


