
गैस सिलेण्डर फटने से लगी आग,सामान जलकर राख






बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील के नोखड़ा गांव के खेत में बनी ढाणी में गैस सिलेण्डर में आग लग गई जिससे घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर को नोखाडा के ढाणी में बनी मूलाराम मेघवाल हिराई की ढाणी में आग लग गई हवा तेज होने के कारण आग ने रुद्र रुप ले लिया और ढाणी जलकर राख हो गई। ढाणी में रखा कीमती सामन व घेरलू सामन भी जल गया है।


