
गैस एजेंसी कर्मचारी का रुपयों से भरा बैग गायब






गैस एजेंसी कर्मचारी का रुपयों से भरा बैग गायब
खुलासा न्यूज़। श्रीगंगानगर शहर के जी-ब्लॉक इलाके में शनिवार को एक गैस एजेंसी कर्मचारी का कैश बैग चोरी हो गया। यह कैशबैग डिलीवरी व्हीकल पर रखा था। कर्मचारी सिलेंडर की डिलीवरी दे रहा था। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उसका बैग चुरा लिया। बैग में 25 हजार रुपए, एजेंसी की पास बुक और 4 पर्चियां थीं।
पीड़ित गैस एजेंसी कर्मचारी मधरदास पुत्र रामचंद्र ने बताया कि वह शनिवार को शहर के जी-ब्लॉक इलाके में गैस सिलेंडर की डिलीवरी देने के लिए निकला था। उसके पास कैश बैग था। वह कस्टमर को गैस सिलेंडर की डिलीवरी देने के लिए निकला था। इसी दौरान वह डिलीवरी दे रहा था। उसने अपना कैश बैग डिलीवरी व्हीकल पर छोड़ दिया और वह कस्टमर को सप्लाई देने लगा। उसने सप्लाई देने के बाद रुपए रखने के लिए बैग संभाला तो यह गायब था। उसने इधर-उधर बैग की तलाश की, लेकिन बैग नहीं मिला। इस बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन बैग का पता नहीं लगा। जांच ASI कृष्णचंद को दी गई है। आसपास के इलाके के CCTV फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।


